मंगलवार, 15 सितंबर 2015

आगाज हो न पाया - ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'

आगाज हो न पाया, अंजाम हो रहा है
सिर पैर हो न जिसका, वह काम हो रहा है |

दो-चार बूँद पानी क्या ले लिया नदी से
हर सिम्त समन्दर में कोहराम हो रहा है |

कुछ आम रास्तों की तकदीर बस सफर है
कुछ खास मंजिलों पर आराम हो रहा है |

इस पार भी है गुलशन, उस पार भी चमन है
सामान किस शहर का, नीलाम हो रहा है |

पाताल के अँधेरे, आकाश तक चढ़े हैं
चन्दा उदास, सूरज नाकाम हो रहा है |

कुछ लोग आइने को झूठा बता रहे हैं
सच का हरेक साया, बदनाम हो रहा है |

इस दौर में यही क्या कम है पराग साहब
अपराधियों में अपना भी नाम हो रहा है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें